गोंडा। जिले में गुरुवार देर रात से ही बम भोले के जयकारों के साथ बड़ी ही धूमधाम से शिव भक्तों द्वारा कजरी तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है। सभी शिव भक्त करनैलगंज के सरयू घाट और अयोध्या के सरयू नदी से जल लेकर के पैदल ही जिले के बाबा दुख हरण नाथ और बाबा पृथ्वी नाथज़ बाबा करोहानाथ औऱ बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे हैं। कजरी तीज त्यौहार के दिन गोंडा में आयोजित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े कावड़ मेले में शामिल होने के लिए पड़ोसी देश नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच,बलरामपुर, सीतापुर, बस्ती और अयोध्या से भी श्रद्धालु यहां पर जिला जलाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।