बालपुर गोंडा। कंपोजिट विद्यालय महादेवा में बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से 100 डेस्क व बेंच दिया गया। इससे यहां के छात्र छात्राओं को बैठने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से पड़री कृपाल विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय महादेवा विसुनपुर बैरिया में 100 अदद डेस्क व बेंच उपलब्ध कराया गया। इससे छात्र छात्राओं को कक्षा में बैठने की सुविधा मिलेगी। बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर इकाई मैजापुर चीनी मिल के सौजन्य से नियमित सामाजिक प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे है।