Home Complaint कंट्रोल रूम में आई 107 शिकायतें

कंट्रोल रूम में आई 107 शिकायतें

184
0

 

गोण्डा। 28 मार्च 2024 – निर्वाचन के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम में 107 शिकायतें आई हैं। यह जानकारी चुनाव कंट्रोल प्रभारी ने दी। उन्होंने बताया कि 107 शिकायतों में से अधिकतर शिकायत वोटर आईडी बनवाने, वोटर आईडी प्राप्त न होने तथा वोटर आईडी में त्रुटि को लेकर आई। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों के लिये कोई भी नागरिक 1950 या चुनाव कंट्रोल रूम के नंबर 05262-230125 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here