गोण्डा, 18 जनवरी , 2024 – गुरुवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही विकास योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी जी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, मत्स्य पालन, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, सेतु निगम, ग्राम्य विकास विभाग आदि की समीक्षा की। खराब रैंकिग बाले विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुयें सुधार लाने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने सीएमओ के निर्देश दिए की सभी खराब पड़े उपकरणों को ठीक करने हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को अलग से पत्र भेजा जाए एवं खराब पड़े उपकरणों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। बैठक मैं जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी निराश्रित गोवंशों का संरक्षण कर सभी गोवंशों की ईयर टैगिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिये कि जनपद में ऑपरेशन कायाकल्प में लापरवाही बरतने वाले बीईओ को चेतावनी जारी की जाए। स्थिति में सुधार न होने पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। उन्होंने जिला समाज का अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष सामूहिक विवाह कराए जाने के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव से पहले सभी विभाग क्षमता से अधिक कार्य करते हुए विकास कार्यों को पूरा करें। सभी अधिकारी विभाग में चल रही विकास योजनाओं का स्वयं अनुश्रवण करें।
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, एंबुलेंस 102 व 108, दवाओं की उपलब्धता, बायोमेडिकल उपकरण का रखरखाव, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, पशु टीकाकरण, सैतुओं का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बीएसए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।