लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कालोनी में आज सोमवार रात करीब 8.30 बजे एक मकान में तेज धमाके के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तीव्र था कि दो किलोमीटर तक तेज़ आवाज सुनाई पड़ी और पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया लोग धमाके की आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़ पड़े ।
सूत्रों के मुताबिक अब तक महिलाओं और बच्चों समेत 5 लोगों के मौका-ए-वारदात पर ही मरने की जानकारी मिली है। करीब पच्चीस लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। इस दो मंजिला मकान में हादसे के वक्त 30 लोग मौजूद बताए जा रहे हैं। स्थानीय थाना प्रभारी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस अधीक्षक(नगर), उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी और दमकल विभाग समेत प्रशासनिक अमला मौके पर राहत बचाव कार्य में संलग्न है । जेसीबी की मदद से लिंटर हटाने कवायद की जा रही है।