बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर एससीपीएम पुलिस चौकी के सामने स्थित शैडोफेक्स आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के कार्यालय का ताला तोड़कर बीती रात एक लाख रुपए से अधिक की नगदी चोर उठा ले गए। इससे आसपास के व्यापारियों में दहशत फैल गई है।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे पर एससीपीएम पुलिस चौकी के सामने स्थित शैडोफेक्स आनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के कार्यालय में रविवार की रात में ताला तोड़कर चोर एक लाख रुपए से अधिक की नगदी लेकर रफू चक्कर हो गए। जाते समय चोर कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसकी डीवीआर अपने साथ उठा ले गए। थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत नारायनपुर वली निवासी दुर्गेश कुमार तिवारी मैनेजर शैडोफेक्स कंपनी ने नगर कोतवाली पुलिस को चोरी की एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।