गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कड़ा कदम उठाते हुए कर्नलगंज कोतवाली में तैनात रहे क्राइम इंस्पेक्टर शम्भू सिंह व बालपुर पुलिस चौकी पर तैनात रहे चौकी प्रभारी आलोक राय को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने थाना व चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पुलिस की कार्यशैली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।