Home Inspection एसपी ने मनकापुर कोतवाली का किया निरीक्षण

एसपी ने मनकापुर कोतवाली का किया निरीक्षण

50
0

 

गोण्डा। आज दिनांक 30.11.2024 को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना को0 मनकापुर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना को0 मनकापुर में पहुंच कर गार्द की सलामी ली, तत्पश्चात महोदय द्वारा भोजनालय कक्ष, आवास, थाना परिसर, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, बैरक व बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर को साफ सुथरा रखने तथा कार्यालय में सफाई के साथ रिकार्डो को अद्यावधिक रखने हेतु प्र0नि0 मनकापुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने के साथ-साथ भोजनालय कक्ष में पोषण युक्त भोजन तैयार करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से महोदय द्वारा वार्ता कर घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला सम्बन्धी अपराधों से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग के समय उनकी क्या भूमिका रहेंगी।

इसके सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी तथा शिकायतकर्ता को किस प्रकार सुना जायेगा, शिकायत पर किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, नए कानून को किस प्रकार से अमल में लाया जाएगा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर चेक कर प्र0नि0 मनकापुर को अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस गश्त तेज करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर उनके कर्तव्यों के बारे में पूछताछ की गयी। महोदय द्वारा चौकीदारो के साथ संवाद स्थापित कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनको टॉर्च व कंबल वितरित करते हुए अपराधियों से सम्बन्धित सूचनाओं से प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अपार पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह, प्र0नि0 मनकापुर, संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here