मनकापुर गोंडा। उपजिलाधिकारी ने खनन विभाग व परिवहन अधिकारी की संयुक्त टीम के साथ अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे आधा दर्जन से अधिक वाहनों पकड़ा। मौके पर पकड़े गए वाहनों पर 6 लाख का जुर्माना किया गया। इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में खनन अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी व उप जिलाधिकारी मनकापुर संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान नवाबगंज मार्ग से आ रहे आधा दर्जन ट्रक और चार ट्रालियों को संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। संयुक्त टीम ने बालू लदे वाहन चालकों से बालू से संबंधित कागजात की मांग की, उसे वाहन चालक नहीं दिखा सके। मामले में संयुक्त टीम ने बालू लदे वाहनों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर बालू लदे वाहनों पर 6 लाख का जुर्माना किया है।संयुक्त टीम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देशन में अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे 6 ट्रक और 4 ट्राली को पकड़ कर संयुक्त टीम में मौजूद आरटीओ विभाग के तरफ से तत्काल 6 लाख रुपए का आनलाइन जुर्माना किया गया है। खनन से संबंधित अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। क्षेत्र में किसी भी तरीके से अवैध रूप से खनन का कार्य नहीं होने दिया जाएगा।