लखनऊ। यूपी के शामली मे एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सोमवार की रात 4 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। ये सभी बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे। इनमें से एक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। STF टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ कुल 42 मिनट तक चली. इस दौरान करीब 30 राउंड फायरिंग हुई।