लखनऊ। मुजफ्फरनगर में टाइमर बम मिलने का मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का बयान आया है। एसटीएफ की टीम ने टाइमर बम बरामद किये हैं। 4 टाइमर बम बरामद किये गए है।दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बम बनाने वालों के तार मुज़फ्फरनगर दंगों से जुड़े हैं।मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान बम बना के बांटने में इनका नाम शामिल था।