Home Inspection एसएफएसी व सीबीबीओ के अधिकारियों ने हलधरमऊ ग्रामोदय एफपीओ के कार्यों का...

एसएफएसी व सीबीबीओ के अधिकारियों ने हलधरमऊ ग्रामोदय एफपीओ के कार्यों का किया निरीक्षण

140
0

बालपुर गोंडा। आज दिनांक 23/10/2024 को SFAC व सी०बी०बी०ओ० (कृषि विज्ञान केन्द्र-गोपाल ग्राम ) की तरफ से हलधरमऊ ग्रामोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मैजापुर के कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

हलधरमऊ ग्रामोदय फार्मर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित खाद, बीज, दवा की दुकान, व वर्मी कंपोस्ट के प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान SFAC की तरफ से अनुपम कुमार ( मार्केटिंग ऑफिसर)  द्वारा कम्पनी  के कार्यो की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र की तरफ से इंजीनियर मिथलेश कुमार झा, डॉ० आशीष पाण्डेय व सूर्य प्रसाद शुक्ला, CEO सुजीत कुमार बिश्वास, लेखाकार शिवम शुक्ला व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here