गोंडा। आज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य परिसर में मिशन शक्ति के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति समन्वयक डॉक्टर चमन कौर ने बालिकाओं को बताया स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों ही एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।स्वछता हमारे जीवन को बीमारियों से बचाने में मदद करती है जबकि स्वास्थ्य हमें बेहतर ढंग से जीने में मदद करता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का पालन करना अत्यंत जरूरी है ।अगर आप साफ-सुथरे रहते हैं तो आप कई बीमारियों से लड़ सकते हैं इसके अलावा स्वच्छता आपकी शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ाती है। साफ सुथरा रहने से हम खुद को बेहतर महसूस करते हैं और हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।
स्वच्छता से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे हम बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते हैं ।स्वछता हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है जिससे तनाव और चिंता कम होती है । हमारा स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। स्वच्छता से हमारे सामाजिक संबंध भी बेहतर होते हैं क्योंकि साफ-सुथरे दिखने वाले लोगों को सभी पसंद करते हैं। इसलिए हमें व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण स्वच्छता, भोजन स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल का विशेष ध्यान रखना चाहिए।स्वास्थ्य और स्वच्छता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। डॉ नीतू सक्सेना ने बालिकाओं को पौष्टिक एवं संतुलित आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। व्हिस्पर कंपनी से आई पूजा ने बालिकाओं को सेनेटरी पैड के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनको इस संबंध में लाभान्वित किया।
इस अवसर पर बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर एक फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में कोमल शुक्ला राधा शुक्ला सुनीता अंशिका दिव्यांशी त्रिपाठी गुड़िया देवी कंचन भारती लक्ष्मी सिंह पिंकी यादव गोल्डी मिश्रा कंचन भारती उन्नति श्रीवास्तव सोनाली मोहिनी साक्षी शुक्ला प्रज्ञा का शोधन जूही आर्य निधि चौधरी रुचि दुबे सुनीता वर्मा आदि छात्राएं एवं डॉक्टर पल्लवी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन बीए की छात्रा दिव्यांशी त्रिपाठी के द्वारा किया गया।प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार ने आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।