गोंडा। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी अति आवश्यक है। यह विचार लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज की प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने आर्थिक रूप से वंचित मझवा जानकी नगर के ग्रामीणों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करते समय व्यक्त किए । इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने कहा महाविद्यालय परिवार सदैव उच्च शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु सदैव तत्पर है ।प्राचार्य प्रो रविन्द्र कुमार ने कहा कि युवा उत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत जहाँ महाविद्यालय परिवार विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित कर रहा है वही सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है ।
ज्ञातव्य हो कि आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों के चयनित ग्राम *मझवा जानकी नगर गोंडा* में आज महाविद्यालय द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी प्रो जितेंद्र सिंह बताया कि ग्राम मझवा जानकीनगर का सर्वे पूर्व में ही किया गया था। इस गांव के समस्त परिवारों को भीषण ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आज मझवा जानकी नगर के संपूर्ण 72 परिवारों को कंबल वितरित किए गए । कंबल पाकर इन परिवारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली जो की अनमोल है ।इस अवसर पर गांव के प्रत्येक बच्चे को बिस्किट ,टॉफी भी दी गई ।
कार्यक्रम में जानकी नगर प्रधान रामानंद व पूर्व प्रधान शिव बहादुर पांडे की गरिमामई उपस्थिति रही ।सम्पूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो.राजबहादुर सिंह बघेल व क्रीड़ा सचिव डॉ मनोज मिश्रा की देख रेख में सम्पन्न हुआ ।पूर्व प्रधान शिवबहादुर पांडे ने इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रति निर्वहन किए जा रहे सामाजिक दायित्वों की प्रशंसा की तथा महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विनय पांडेय , रामशोष पटेल ,सुधीर , पिंटू सहित कंबल पाने वाले ग्रामीण लाभार्थी राधे,विजय,अरुण,पुद्दी ज्वालादेवी ,कुसुमा,शिवकुमारी,पूजा सहित समस्त परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे ।