Home Clean एलबीएस डिग्री कालेज के प्राचार्य की अगुवाई में हनुमानगढ़ी तक चलाया गया...

एलबीएस डिग्री कालेज के प्राचार्य की अगुवाई में हनुमानगढ़ी तक चलाया गया स्वच्छता अभियान

220
0

गोंडा। आज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया ।स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय गेट से गांधी पार्क की सफाई की गई। गांधी पार्क के पश्चात पुरानी हनुमानगढ़ी मंदिर की साफ सफाई की गई जिसमें महाविद्यालय के प्रो शैलेन्द्र नाथ, प्रो श्रवण श्रीवास्तव, प्रो शिव शरण शुक्ला, प्रो मंशाराम वर्मा, प्रो जयशंकर तिवार ,प्रो रामसमुझ सिंह, प्रो अमन चंद्रा, असिस्टेंट प्रो रेखा शर्मा, असि प्रोफेसर डॉ चमन कौर आदि प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

हनुमानगढ़ी मंदिर पर प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्रा के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का महाविद्यालय परिवार ने पाठ किया । सभी को हनुमान चालीसा पुस्तक विस्तृत की गई एव सभी छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया और एक राममयी वातावरण में सब राम नाम में डूब गए ।तत्पश्चात महाविद्यालय में आज गली गली अवध सजाएंगे पर सभी छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकगण द्वारा ग्रुप नृत्य किया गया ।

प्राचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा अच्छे स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण जीवन शैली बनाए रखने के लिए स्वच्छता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी शुरुआत हम सबको अपने घरों से करनी होगी। स्वच्छता को अपनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी सेवा है। छात्र सशक्तिकरण समिति के द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वेटर भी वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here