गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 18/3/24 से 24/3/24 तक उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में किया गया है। महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के सचिव उमेश शाह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया।
स्वयं सेविका लकी तिवारी,शुभी सिंह ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र सेवा का माध्यम है। हमें मानवता की सच्ची सेवा करनी है। डॉ पवन कुमार सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी, डॉ चमन कौर कार्यक्रमाधिकारी, डॉ परवेज आलम कार्यक्रमाधिकारी, डॉ दिलीप शुक्ला कार्यक्रमाधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व मुख्य नियन्ता प्रोफेसर श्याम बहादुर सिंह, प्रोफेसर जितेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन डा पवन कुमार सिंह ने किया। डॉ दिलीप शुक्ला ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।