गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव पखवाड़े एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शास्त्रीय एवं लोकगीत पर आधारित एकल लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य रवींद्र कुमार ने उपास्थित महाविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि लोकनृत्य हमारी संस्कृति व परंपरा को दर्शाते है।
युवा पखवाड़ा कार्यक्रम के संयोजक व नैक समन्वयक प्रो.जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोक नृत्य प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 52 छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता की संयोजक डॉक्टर चमन कौर ने प्रतिभागियों में उत्साह भरते हुए कहा कि भारत वास्तव में एक युवा देश है भारत का जन युवा है, भारत का मन युवा है ,भारत की चेतना युवा है, भारत के सपने युवा है, भारत का चिंतन युवा है।सभी प्रतिभागी उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन दे ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल प्रो अमनचंद्रा एवं प्रो शशिबाला निर्णायक मंडल में रहे ।प्रतिभागियों ने लोकनृत्य का अपने जोश , उत्साह के माध्यम उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिससे निर्णायक मंडल को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान चयनित करने में काफी मंथन करना पड़ा। निर्णायक मंडल के अनुसार *वंदना भारती बीएससी थर्ड सेमेस्टर प्रथम स्थान*, *दृष्टि श्रीवास्तव बी ए फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान* एवं *प्रियांशी साहू एम.एस-सी फर्स्ट सेमेस्टर तृतीय स्थान* पर रही। प्रो मंसाराम वर्मा ,प्रो संदीप कुमार श्रीवास्तव ,डॉ अवधेश कुमार डॉ संतोष श्रीवास्तव ,डॉ पुष्यमित्र मिश्रा ,डॉ मनोज मिश्रा ,डॉ विजय राज लक्ष्मी,दीक्षा सिंह ,शिवपूजन ,डॉ संध्या सिंह, निहारिका,