गोंडा!सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु को बचाता आ रहा है।
इसी क्रम में दिनांक14/02/2024जनपद गोंडा के ब्लॉक हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम राय पुरवा निवासी लालमती पत्नी झगरू को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिस पर एंबुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया वहीं कुछ मिनटों में UP32EG1728 सी एच सी कर्नलगंज लोकेशन उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसी अस्पताल के लिए निकली महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर 102एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन पूजा सिंह व पायलट अब्दुल हलीम द्वारा एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करके आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया।
इसके उपरांत उनको नजदीकी हॉस्पिटल कर्नलगंज में भर्ती करवाया गया!वहां मौजूद चिकित्सक जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया गया तदुपरांत एंबुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन पूजा सिंह ने उनकी सूचना 102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी पवन पांडे एवं प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडे सर को दी गई!