लखनऊ। राजधानी से आए हुऐ ट्रेनर विजय बहादुर सिंह व क्वालिटी टीम के विशाल सिंह, द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है एंबुलेंस के रखरखाव व गाड़ी में शिफ्ट हुए मरीज को जरूरी इक्विपमेंट को सही समय पर इस्तेमाल करने व सही उपचार और सही चिकित्सा पद्धति के द्वारा अस्पताल कैसे पहुंचाएं इस विषय में जानकारी दीगई है।
उन्होंने यह है बताया कि मरीज को हम जल्दी और सही समय पर सुविधा कैसे पहुंचाएं और एंबुलेंस में शिफ्ट मरीज के रखरखाव का ख्याल कैसे रखें इस बारे में विस्तार से पूरी जानकारी भी दी और बताया कि चाहे हमारी मरीज से किसी भी प्रकार की कोई कहां सुनी हो गई हो या कोई भी दिक्कत हो गई हो अगर मरीज को दिक्कत होती है तो हम मरीज को बचाने में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे और मरीज से कोई भी मतभेद भावना नहीं रखेंगे क्योंकि उस समय मरीज को हमारी बहुत जरूरत होती है हमारे एक के अच्छे काम से मरीज की जान बच सकती है और हमारे एक गलत व्यवहार से जान जा भी सकती है।
इस मौके पर प्रोग्राम मैनेजर संजय पाण्डेय ने अपने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को व अन्य प्रकार के आकस्मिक मरीजों को अपनी पूरी सहानुभूति को दिखाते हुए व समय को बर्बाद ना करते सही समय पर अस्पताल पहुंचाएं जिससे मरीजों की जान बचाई जा सके और हमारी टीम को लखनऊ से आए अधिकारी द्वारा हर 3 महीने में कर्मचारियों की स्किल ट्रेनिंग कराई जाती है और उनको हर तरीके का समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है और मरीज का कैसे रखरखाव करें यह भी बताया जाता है।