रामनगर बाराबंकी। एंबुलेंस सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस के द्वारा जिले में दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी है जिसमे चार जिलों से (बाराबंकी,बहराइच,श्रावस्ती, बलरामपुर ) को शामिल करके चलाया जा रहा है जो लगभग 30 से 40 दिन का कार्यक्रम है जिसमें आपातकाल परिस्तिथिया एवं प्री हॉस्पिटल केयर करते हुए मरीजों को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया जा रहा है
शिविर मे रामनगर चेयरमैन रामशरण पाठक, व पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी,पवन कुमार ओझा, तथा सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकुंद पटेल, तथा डॉ. स्वपनिल सिंह ने प्रशिक्षण का दौरा किया और सभी ई एमटी एस को जीवन बचाने के उचित परामर्श दिए
प्रशिक्षण टीम में शामिल प्रशिक्षक अनुज वर्मा , हिमांशु बाजपाई ने एंबुलेंस की सुरक्षा और तकनीकी रखरखाव रख रखाव ,मेडिकल उपकरणों विशिष्ट जानकारी जानकारी एंबुलेंस ई एम टी को दी जिससे जनता को एक उचित समय पर सुविधा मिल सके और उन्हें अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। एंबुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक शिवांश श्रीवास्तव जी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ट्रेंनिग का आयोजन संस्था द्वारा किया गया है। एंबुलेंस में तैनात ई एमटी एस के द्वारा मरीज को बेहतर से बेहतर सेवा मिले इसके लिए यह प्रशिक्षण समय-समय ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था के द्वारा करवाया जा रहा है प्रशिक्षण जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।