गोण्डा। जिले में डायल 108 ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए एक महिला की जान बचाई। इसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं।
सूचना के मुताबिक वज़ीरगंज क्षेत्र के बिरहमतपुर गांव की अलीमुन्नीशा 24 वर्ष जिन्हें अनियमित ब्लीडिंग चालू हो गयी। इससे परिजन बहुत ही परेशान हो गए और डायल 108 पर कॉल की गई। हॉटस्पॉट पर तैनात एम्बुलेंस पहुंची इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन गिरजा शंकर दुबे व एम्बुलेंस चालक राम नारायण द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वज़ीरगंज मे सकुशल भर्ती कराया। जिसकी सूचना जिला प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी व प्रोग्राम मैनेजर संजय पाण्डेय को दे दी गयी है। एंबुलेंस कर्मियों के इस कार्य की काफी सराहना हो रही है।