Home Foundation stone एमएलसी व डीएम ने जिले के 24 राजकीय 9 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों...

एमएलसी व डीएम ने जिले के 24 राजकीय 9 अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार हेतु किया शिलान्यास

195
0

 

गोंडा। रविवार को जिला पंचायत सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग गोंडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्ट अलंकार योजना अंतर्गत जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों तथा 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवनिर्माण एवं मरम्मत,जीर्णोद्धार, अवस्थापना, निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम माननीय एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि तरबगंज मनोज कुमार पांडेय ने बटन दबाकर किया।
यह कार्यक्रम लखनऊ में श्री योगी आदित्यनाथ माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा “प्रोजेक्ट अलंकार” योजनान्तर्गत जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं के कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से सजीव प्रसारण कार्यक्रम को सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने देखा।

उन्होंने बताया है कि जनपद के कुल 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 06 मदों में-स्वच्छ पाईप पेयजल सुविधा, बालक / बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक से शौचालय ब्लाक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हाल एवं पुस्तकालय कक्ष के निर्माण हेतु प्रथम किश्त की धनराशि कार्यदायी संस्था-यू०पी० सिडको गोण्डा को अवमुक्त किया जा चुका है।
इसके साथ ही जनपद के कुल 09 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के सहयोगी अनुदान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नवनिर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु शासन सहयोगी अनुदान एवं विद्यालय के मैंचिग धनराशि सम्बन्धित विद्यालय के कार्यदायी संस्था-प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य को अवमुक्त किया जा चुका है।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोंडा रमाशंकर मिश्र, विधायक प्रतिनिधि तरबगंज मनोज कुमार पांडेय, एक्सईएइएन यूपी सिडको डीके सिंह, एई यूपी सिडको अतुल कुमार मिश्रा सहित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक तथा विभाग के सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here