Home Investigation एडीएम बलरामपुर के घूस मांगने के वायरल आडियो की जांच करेंगे मंडलायुक्त

एडीएम बलरामपुर के घूस मांगने के वायरल आडियो की जांच करेंगे मंडलायुक्त

213
0

गोंडा। देवी पाटन मण्डल के जिले बलरामपुर में उतरौला तहसील क्षेत्र के मानापार बहेरिया गांव में खाली जमीन पर मकान बनवा रहे भवन स्वामी से अपर जिलाधिकारी के नाम  पैसे मांगने के वायरल आडियो प्रकरण के संबंध में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र स्वयं जांच करेंगे। वह जांच के दौरान सभी पक्षों को सुनकर उचित निर्णय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here