Home Meeting एडीएम ने पसका मेले की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक दिए...

एडीएम ने पसका मेले की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक दिए जरूरी निर्देश

183
0

 

गोंडा। शुक्रवार को अपरजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आगामी आयोजित होने वाले पसका मेला की तैयारियों के संबंध में पसका कमेटी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि पसका मेला में विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रास्ते की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पार्किंग व्यवस्था, जल पुलिस व्यवस्था, बैरिकेडिंग व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, रोडवेज की व्यवस्था सहित अन्य सारी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपरजिलाधिकारी ने एसडीएम करनैलगंज विशाल कुमार एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्नान घाट को समय से अच्छे से तैयार करा लिया जाय, और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाय। वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, थानाध्यक्ष परसपुर, सहित ग्राम प्रधान पसका व पसका कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here