अयोध्या। भगवान राम की नगरी से बड़ी खबर आ रही है। अयोध्या के अपर जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह का शव कमरे से बरामद हुआ है। कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में सरकारी आवास पर मृत पाये गये हैं। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल समेत पहुंच चुके हैं।