गोण्डा।शुक्रवार को जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के टिकरी – मनकापुर मार्ग पर ऊंटघाट पुल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक 52 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुँची वजीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद थोड़ी ही देर में वहाँ एसपी विनीत जायसवाल व एएसपी(पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मौके पर पहुँचकर जायजा लिया। इसके बाद उनके निर्देश पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। मृतका के चेहरे व गले पर चोट के निशान हैं।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज कर उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।इसी के साथ घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।