गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार निम्न तैनाती का विवरण इस प्रकार से है।
अंकित वर्मा डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) बीडीओ बभनजोत से बीडीओ कटराबाजार बनाया गया। नेहा मिश्रा उपजिलाधिकारी को बीडीओ हलधरमऊ बनाया गया। राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी प्रथम को बीडीओ परसपुर बनाया गया। ओमप्रकाश सिंह यादव, बीडीओ छपिया को बीडीओ बभनजोत बनाया गया। जे०एन० राव, उपायुक्त स्वतः रोजगार को बीडीओ करनैलगंज बनाया गया।