Home Scam उन्नाव पीएचसी निर्माण में अनियमितता में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के...

उन्नाव पीएचसी निर्माण में अनियमितता में डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

183
0

 

लखनऊ। 31 जनवरी उन्नाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की जांच होगी। एक वायरल वीडियो का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए इंजीनियर समेत तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
उन्नाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण में अनियमितता का बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसका संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय के विभागीय अभियन्त्रण इकाई के अधीक्षण अभियन्ता व दो अन्य अधिकारियों की संयुक्त कमेटी गठित की गई है। प्रकरण की एक सप्ताह में जांच पूरी करनी होगी।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही व अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here