लखनऊ। उत्तराखंड में आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुष्क सर्दी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए रविवार की शाम खुशियों वाली रही। पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी का दिखाई पड़ा।
रविवार शाम को हुई बर्फबारी ने उत्तराखंड की ऊंची चोटियां को बर्फ की सफेद चादर से ढक दिया। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री से लेकर हरसिल घाटी तक हुई जमकर बर्फबारी की आई तस्वीरों ने टूरिस्टों के मन को मोह लिया है। आलम ये है कि बड़ी संख्या में टूरिस्ट हरसिल वैली और नीलांग घाटी स्नोफॉल का आनन्द लेने के लिए उमड़ पड़े हैं ।
रविवार की शाम को मौसम में आए बदलाव के बाद प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। इसको लेकर सरकार ने निकायों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।