उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल ने बताया है कि 23 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आई टी आई अलीगंज में इजराइल जाने हेतु इच्छुक निर्माण श्रमिकों का दक्षता परीक्षण अयोजित किया गया था। इस परीक्षण में गोंडा जनपद से चयनित श्रमिकों की सूची कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में उपलब्ध करा दी गयी है। कृपया दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 2 दिवस में श्रम कार्यालय में संपर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वेरिफिकेशन एवं अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराई जा सके।
इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो इस्राएल जाने हेतु इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के संबंध में पंजीकरण नही कराया है,वह अपने पहचान पत्र के साथ कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में तत्काल संपर्क करें जिससे फरवरी माह के अंत मे आई टी आई अलीगंज में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।