नई दिल्ली। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने 18 मार्च को बड़ा फैसला लिया। उसने रेसलिंग के लिए बनाई गई एडहॉक कमेटी को भंग कर दिया है। पिछले साल भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए थे, लेकिन केंद्रीय खेल मंत्रालय ने उसे सस्पेंड कर दिया था।उसके बाद आईओए ने रेसलिंग के काम को देखने के लिए एड-हॉक कमेटी का गठन किया था।
अब उसे भी भंग कर दिया गया है.एड-हॉक कमेटी को भंग करने का निर्णय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगे प्रतिबंध को हटाने और आईओए द्वारा नियुक्त एड-हॉक कमेटी द्वारा सिलेक्शन ट्रायल के सफल समापन के बाद लिया गया है. अब एड-हॉक कमेटी के माध्यम से डब्ल्यूएफआई की गतिविधियों को चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है ।