Home Inspection आर्यनगर के सद्दाम मेडिकल स्टोर का औषधि निरीक्षक ने किया निरीक्षण

आर्यनगर के सद्दाम मेडिकल स्टोर का औषधि निरीक्षक ने किया निरीक्षण

61
0

 

गोण्डा। 27 अगस्त, 2024 जिलाधिकारी के आदेशानुसार वायरल वीडियो सद्दाम मेडिकल हॉल की शिकायत के क्रम में आज 27.08.2024 को जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा आर्य नगर में सद्दाम मेडिकल हॉल का निरीक्षण किया गया। दौरान के निरीक्षण फर्म एक लाइसेंसधारी है। मौके पर प्रोपराइटर उपस्थित नहीं मिला, उसके कर्मचारी वसीर अहमद की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया।

इसमें  किसी भी प्रकार की नारकोटिक्स औषधियों नहीं पाई गई एवम प्रतिष्ठान में प्रदर्शित / विक्यार्थ औषधियों में से 02 औषधियों को रेंडमली संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। साथ ही कमियों को निरीक्षण आख्या पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस हेतु प्रेषित किया गया, एवम समस्त अभिलेखों का सत्यापन होने तक क्रय विक्रय रोका गया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here