Home Investigation आरपीएफ बहराइच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप की जांच का मंडलायुक्त ने...

आरपीएफ बहराइच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप की जांच का मंडलायुक्त ने डीएम को दिए निर्देश

40
0

 

*देवीपाटन मण्डल गोण्डा 13 फरवरी 2025* – रेलवे सुरक्षा बल बहराइच पर रेलवे की जमीन पर दुकानों को लगवाकर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में नगर पंचायत रिसिया निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने मंडलायुक्त को शिकायत पत्र भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी बहराइच को जांच के निर्देश दिए हैं।

शिकायत कर्ता मनीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन रिसिया के पास आरपीएफ बहराइच द्वारा करीब 200 दुकानें अवैध रूप से लगवाई गई हैं, जिनसे हर महीने लाखों रुपये की वसूली की जा रही है। यह वसूली आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक व उनके अधीनस्थ स्टाफ की मिलीभगत से कराई जा रही है, जिसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल बताया गया है। कमिश्नर ने जिलाधिकारी बहराइच को आदेश दिया है कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए और सात दिनों के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here