गोंडा। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रेल मार्ग से होने वाली तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन एवं आप महोदय के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा रारेपु गोंडा, अआशा गोंडा एवं अन्य सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए ट्रेनों व स्टेशन परिसर की सघन चेकिंग निरंतर जारी है । इसी क्रम में आज दिनांक 02.04.2024 को रेसुब गोंडा अपराध निरोधक विशेष टीम स्टाफ हेका अमरदीप, कान्स श्रवण कुमार साहनी, कान्स आनंद कुमार, राजकीय रेलवे पुलिस गोण्डा उनि हरवंश यादव हेका विपिन पांडेय,आरक्षी रामू सिंह एवं अआशा निरीक्षक/प्रणय कुमार, हेका श्रीराम द्वारा गोंडा जंक्शन पर संयुक्त गश्त चेकिंग के दौरान PF No 2 के पूर्वी छोर पर एक व्यक्ति *प्रेम कुमार सहनी पुत्र नुनू सहनी R/o अफ्जला टोले खेता, PS बिरोल जिला दरभंगा ,बिहार उम्र 30 वर्ष* को 3 बोरे में अंग्रेजी शराब कुल 502 टेट्रा पैक 180ml प्रत्येक, *कुल 90.36 Ltrs Illegal liquor, value 60240 Rs* के साथ गिरिफ्तार किया गया है। मौके की कार्यवाही कर मामला 60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस कोतवाली गोण्डा में Cr.No.-11/2024, S/V-प्रेम कुमार सहनी, दिनांक 02.04.2024 पंजीकृत किया गया है।