Home Arrest आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करके रेलवे सिग्नल केबल के साथ अभियुक्त को...

आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करके रेलवे सिग्नल केबल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

52
0

गोंडा। 29/08/2024 को सिग्नल अभियंता कर्नलगंज के द्वारा सूचना मिली की कर्नलगंज स्टेशन के पूर्वी दिशा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिग्नल केबल काट कर चोरी कर लिया है। इसकी सूचना को कर्नलगंज में मौजूद स्टाफ हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी मिश्र और हेड कांस्टेबल खालिद खान को बताया।

उन्होंने त्वरित कार्यवाही कर मो अली उर्फ सरताज निवासी कर्नलगंज को चोरित रेल संपत्ति केबल 7 मीटर मूल्य 2210 rs को ले जाते हुए पकड़ लिए। उसके विरुद्ध Cr.No.4/24 u/s 3 RP(UP) Act s/v मो0 अली उर्फ मो0 सरताज पुत्र अख्लाख निवासी नई बस्ती,मस्जिद गली कर्नलगंज जिला गोण्डा दिनाँक 29.08.24 रेलवे सुरक्षा बल थाना गोण्डा पर मामला दर्ज कर एसीजेएम रेलवे न्यायलय में 30/08/2024 को विधिक कार्यवाही के लिए पेश किया गया जिसे 14 दिन रिमांड पर भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here