Home Cought आरपीएफ द्वारा अवैध लावारिश बनारसी आशिकी व तंबाकू की बरामदगी

आरपीएफ द्वारा अवैध लावारिश बनारसी आशिकी व तंबाकू की बरामदगी

96
0

गोंडा। दिनांक 18/10/2024 को उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार साथ सउनि मोहमद खालिद,कॉन्स श्रवण कुमार साहनी,महिला कॉन्स सुमन कुमारी सभी रेसुब/पोस्ट/ गोंडा तथा अआशा/गोंडा उप निरीक्षक विमल कुमार सिंह, सउनि वासुदेव शुक्ला,कॉन्स अमित कुमार सिंह संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म गश्त कर रहे थे। इस क्रम में प्लेटफार्म संख्या 04/05 पर पहुंचे गाड़ी संख्या 15065 DN (पनवेल एक्सप्रेस) के आगमन पर निगरानी करते हुए पूर्वी ओवर ब्रिज के लगभग 50 कदम पश्चिम साइड प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 पर काले/सफेद रंग के कपड़े के तीन वजनी झोले रखे हुए दिखाई देने पर आस पास अगल बगल यात्रियों से उक्त के बाबत पूछताछ करने पर कोई वारिस नही मिला।

इस पर उक्त झोलों को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक में बनारसी आशिक बैताल नट प्रोडक्ट व तंबाकू के पैकेट मिले। उसे मौके पर ही प्रत्येक झोले को खोलकर गिनती किया गया तो झोले में 120 – 120 पैकेट बनारसी आशिकी व तंबाकू के पैकेट मिले। इसमें प्रत्येक पैकेट में 72-72 पाउच मिले जिसमें बनारसी आशिकी वाले पैकेट पर TM OWNER LKS PRODUCT MFGS LICENCE USERS SKL INTERPRISES PVT LTD GOITHAHA VARANASI FSSAI LIC 12718038000614 जिसके प्रत्येक पाउच पर मूल्य 50 पैसा अंकित पाया गया। तंबाकू पाउच जो लाल वह पीले रंग का है जिस पर CHEWING TOBACCO MFG BY SAURYAM INTERPRISES मार्का अंकित पाया गया। इसमें प्रत्येक पाउच पर 25 पैसा मूल्य अंकित पाया गया।

सभी तीनों झोले में बनारसी आशिकी के कूल 360 पैकेज जिसमे कूल 25,920 पाउच पाए गए। इसकी कूल कीमत 12,920 रुपए तथा तम्बाकू के कूल 360 पेकेज जिसमे कूल 25,920 पाउच जिसकी कूल कीमत 6,480 रुपए कीमत अंकित पाई गई।उक्त बनारसी आशिकी व तम्बाकू की कूल कीमत 19,400 (उन्नीस हजार चार सो रुपया) पाया गया।जिसे लावारिस हालत में पाने पर समय 10/35 बजे कब्जे में लेकर बाद मौके कार्यवाही पोस्ट हाजा पर लाया गया।उक्त बरामद बनारसी आशिकी तथा तम्बाकू को संबंधित विभाग को वास्ते अग्रिम कार्यवाही सुपुर्द किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here