Home Accident आरपीएफ की खड़ी गाड़ी में स्कॉर्पियो चालक के टक्कर मार देने से...

आरपीएफ की खड़ी गाड़ी में स्कॉर्पियो चालक के टक्कर मार देने से सरकारी गाड़ी पलटी

79
0

मनकापुर गोण्डा। पूर्व मे अज्ञात लोगो ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल की टीम पास के गांव जागरुकता के लिए गयी। टीम वापसी के दौरान सड़क के किनारे खडी सरकारी वाहन स्कार्पियो चालक के ठोकर मार देने से सरकारी वाहन सड़क किनारे बने गढढे में पलट गया। इसमें सवार लोगो को मामूली चोटे आयी।
क्षेत्र के मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित घूरदासपुरवा के पास रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्याम राज अपनी टीम के साथ गये हुए थे। पूर्व मे वंदे भारत ट्रेन जाते समय पत्धर बाजी किया गया था। उसी घटना को लेकर ग्रामीणो को जागरुक करने गये थे। वापसी दौरान उक्त सडक मार्ग पर वह पहुंचे ही थे इसी बीच प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के पास फोन आ जाने पर वाहन रोकर वार्त्ता करने लगे। इसी दौरान मसकनवा से आ रही स्कार्पियो चालक सामने आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे खडी सरकारी वाहनमें जोरदार ठोकर मार दिया। इससे वाहन सडक के किनारे गढ्ढे जा गिरी।

ग्रामीणो की मदद से समर सवार आरपीएफ जवानों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्कार्पियो को कोतवाली ले आयी है। घटना मे प्रभारी समेत सभी सवार जवानो को मामूली चोटे आयी है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी कोई तहरीर नही मिली है और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here