बालपुर गोंडा। मंगलवार को आरएस किसान इंटर कालेज कटरा रोड वमडेरा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कक्षा 10 की छात्रा अर्चना सिंह, प्रिया तिवारी, गरिमा भट्ट, कक्षा 9 की छात्रा शिवांशी चौबे,
नंदनी पांडे, कक्षा 12 की छात्रा सौम्या चौबे, महक तिवारी समेत दर्जनों छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।