अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (आक्टा) का अधिवेशन/निर्वाचन 9 नवंबर 2024 को विश्व विद्यालय कार्यकारिणी ने लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में कराने का निर्णय किया है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मुझे अपना मत एवं समर्थन देकर सेवा का अवसर प्रदान करें। *आमसभा का प्रत्येक साथी ही शिक्षक संघ की धुरी है, शिक्षक हितों का संघर्ष उसी में बसता है, कोई पदाधिकारी स्वयं ताकतवर नहीं होता।*
उक्त निवेदन डॉ० राममनोहर लोहिया और विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने *डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव* के नेतृत्व में आज गुरुजनों के साथ सम्पर्क कार्यक्रम में अंबेडकर नगर जनपद के सम्मानित गुरुजनों से किया।
*त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय टांडा में प्राचार्य प्रो० रमेश पाठक* जी से आशीर्वाद लेकर वरिष्ठतम प्रो० अलमतर अली, प्रो० हजारी प्रसाद चौधरी, डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० गीता श्रीवास्तव, डॉ० अतुल कुमार सिंह, डॉ० अखिलेश कुमार त्रिपाठी, डॉ० विकास चंद्र वर्मा, डॉ० अर्पित यादव, डॉ० स्वीटी यादव, डॉ० माया, डॉ० शिवम सिंह, डॉ० शशि सिंह, डॉ० आदित्य मिश्रा, डॉ० सौरभ सिंह आदि आदरणीय विद्वानों से शिक्षक-हित के मुद्दों पर बातचीत करते हुए अपने लिए मतदान की अपील की। सभी आदरणीयों ने एक स्वर में निरंतर शिक्षक-हित में संलग्न रहने की सलाह देते हुए सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।
*बी०एन०के०बी० पी०जी० कॉलेज अकबरपुर में प्राचार्य प्रो० शुचिता पाण्डेय* जी की शुभकामनाएं प्राप्त कर सभी विभागों में जाकर आदरणीय गुरुजनों *पूर्व प्राचार्य प्रो० सिद्धार्थ पाण्डेय,* जी ने सदैव सन्मार्ग पर चलने एवं सत्यनिष्ठा से काम करने की सलाह दी। डॉ० अरविंद यादव, डॉ० धनंजय मौर्य अर्थशास्त्र विभाग, डॉ० विजय कुमार गुप्ता, डॉ० दिनेश वर्मा, डॉ० अनिल कुमार डॉ० अतुल मिश्रा समाजशास्त्र विभाग, डॉ० संतोष वर्मा, डॉ० मो० सलमान अंग्रेजी विभाग, प्रो० सत्यप्रकाश त्रिपाठी डॉ० शशांक मिश्र, डॉक्टर हरिकेश यादव, डॉ० अमित सरोज, डॉ० वागीश शुक्ला हिंदीविभाग, प्रो० जयमंगल पाण्डेय, डॉ० आशीष चतुर्वेदी संस्कृत विभाग, डॉ० बृजेश रजक राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ० हरिओम शर्मा, डॉ० सुधीर मिश्रा शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ० विवेक कुमार तिवारी इतिहास विभाग, डॉ० सुमित्रा पटेल, डॉ० कमल त्रिपाठी, डॉ० अंचल चौरसिया, डॉ० रवि कुमार भूगोल विभाग, डॉ० विनय कुमार यादव मनोविज्ञान विभाग, प्रो० श्वेता रस्तोगी, डॉ० आलोक कुमार तिवारी, डॉ० मनोज श्रीवास्तव, डॉ० सुरेंद्र कुमार बी०एड० विभाग सहित अन्य गुरुजनों से मत एवं समर्थन देने हेतु अनुरोध किया।
बाबा बरुआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परुइय्या आश्रम* आदरणीय पूर्व प्राचार्य *प्रो० कमलेश कुमार मिश्र* जी के सुझावों एवं आशीर्वाद के उपरांत वरिष्ठतम प्रो० पवन कुमार गुप्त, डॉ० पवन कुमार दूबे, डॉ० सुशील कुमार त्रिपाठी, डॉ० रामअचल यादव, डॉ० अमरनाथ जयसवाल, डॉ० अखिलेश यादव, डॉ० सैयद बकर मेहंदी, डॉ० सत्येंद्र कुमार यादव, डॉ० विवेक कुमार शुक्ला, डॉ० अपूर्वा चतुर्वेदी, डॉ० अंजू कुमारी तेवतिया, डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, डॉ० गुंजन सिंह, डॉ० सत्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ० ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ० आराधिका, डॉ० आलोक यादव, डॉ० प्रतिमा मौर्य, डॉ० रमेश कुमार, डॉ० वीरेंद्र कुमार, डॉ० चंद्रकेश कुमार सहित अन्य गुरुजनों से अध्यक्ष पद हेतु अपने पक्ष में मतदान करने की अभ्यर्थना की।
संपर्क कार्यक्रम में साथ चल रहे शिक्षक साथियों डॉ० बैजनाथ पाल, डॉ० सौरभ सिंह, डॉ० ओम प्रकाश यादव, डॉ० परवेज आदि ने सभी गुरुजनों से प्रो० मंशाराम वर्मा को अध्यक्ष पद पर विजय दिलाने की अपील की।
प्रो० वर्मा ने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए क्रियात्मक-शिक्षण-सामग्री पूजा कलश, दीपक, कप एवं प्याले आदि का निरीक्षण करते हुए बच्चों के मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं सभी गुरुजनों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट किया।