जौनपुर। स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
मामला खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर की बताई जा रही है। एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार बेख़ौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया। स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के बाद भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश को तमंचा व चाकू समेत ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों द्वारा बदमाशों को दौड़ाने पर दो बदमाश बाइक छोड़कर हुए फरार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।