Home Action आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 58 हजार ब. ली. ग्रेन ईएनए की...

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 58 हजार ब. ली. ग्रेन ईएनए की चोरी पकड़ी

29
0

 

गोण्डा। 03 दिसम्बर: जनपद में आबकारी विभाग की जांच में नवाबगंज स्थित डिस्टिलरी में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी का मामला सामने आया है। मामला मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज का है। विभागीय जांच में खुलासे के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा
घटना 10 अक्टूबर 2024 को घटित हुई थी, जब मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज में टैंक संख्या-13 से 27,610 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. बह जाने का प्रकरण सामने आया था। मौके पर पहुंचने के बाद विभागीय अधिकारियों ने अन्य स्टोरेज टैंकों की जांच की, लेकिन वहां से कोई अन्य स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ। इससे मामला संदिग्ध हो गया और विभाग ने इस पर जांच तेज कर दी। आबकारी विभाग ने 14 जून 2024 को जारी किए गए आयात परमिट की पूरी जांच की। इस परमिट के तहत मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड से 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. आयात किया था। जब विभाग ने इन आयातों की जानकारी मांगी, तो यह पाया गया कि 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. को स्टॉक में लिया ही नहीं गया।

वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों को इकट्ठा किया और जांच में यह सामने आया कि डिस्टिलरी के मालिका, उनके प्रतिनिधि और वहां के कर्मचारी ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी में शामिल थे। इस चोरी के चलते राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को बड़ी हानि हुई है। आबकारी विभाग ने इस पूरे मामले में कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई और पाया कि मे० स्टार लाइट बुक्केम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर ई.एन.ए. का कुप्रयोग किया। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि विभागीय स्तर पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here