अयोध्या। आज 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन शुरु हो गए है। प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन विधि आज से शुरू हो गई है।
18 जनवरी को गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति को रखा जाएगा। पूजन विधि 16 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी। 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन होगा। 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश कराया जाएगा। 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास,गंधाधिवास कराया जायेगा। 19 को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास,धान्याधिवास किया जाएगा। 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कराया जायेगा। 21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा।
22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरु होगी।