गोण्डा।16 फरवरी 2024 – जिला पंचायत गोण्डा के सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्षता में 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई है। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 2024-25 हेतु जनपद गोंडा के श्रम बजट की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत की विकास योजना की स्वीकृति, 2023-24 के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति, 2024-25 के मूल बजट की स्वीकृति आदि पर विचार किया जायेगा।