गोण्डा। 31 जनवरी, 2024 अग्नि काल में वनों में घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में जिला स्तर पर अग्नि नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे का कार्य करेगा। प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि गोंडा वन प्रभाग के अंतर्गत वनों के अंतर्गत घटित होने वाली अग्नि घटनाओं की सूचना दूरभाष नंबर 05262230212 व मोबाइल नंबर 8707336963 व 7839435149 पर दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष द्वारा अग्नि दुर्घटनाओं का प्रभावी अनुक्रवण किया जाएगा तथा वन अग्नि घटनाओं के संबंध में विभिन्न स्रोतों से सूचना एकत्र कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।