Home Murder आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर निकाली शवयात्रा भीड़ ने जलाई दुकानें

आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर निकाली शवयात्रा भीड़ ने जलाई दुकानें

167
0

 

बहराइच।  जिले के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। इसके अलावा 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई। इसमें दो युवकों को गोली लगी। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमाॅर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रशासन ने अफवाहों पर विराम लगाने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
इस बीच बहराइच में हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। सीएम ने डीजीपी से बात कर के ताजा अपडेट लिया है। जरूरत पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अधिकारी बहराइच भेजे जा सकते हैं। दूसरी ओर विधायक के मनाने पर मृतक राम गोपाल मिश्र के परिजन अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले गए। सीएम से बात करके विधायक परिजनों से मिलने आए और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बहराइच में फिर बवाल हो गया है। लगातार दूसरे दिन हिंसा का दौर जारी है। मुख्य मार्ग पर गाडियां फूंकी जा रही हैं, दुकानों को आग लगाई जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी पीछे हट गए है,भीड़ आगजनी पथराव और बवाल कर रही है। बाइक शो रूम, मेडिकल स्टोर में आग लगा दी गई है।मौके पर 5 हजार से अधिक लोग जमा है।

पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के अनुसार गोली के अलावा चाकू के भी निशान बाॅडी पर मिले हैं। पीड़ित के घर पर 5 से 6 हजार लोगों की भीड़ मौजूद है। सभी के हाथों में लाठी डंडे हैं। पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है और एक आरोपी को अरेस्ट किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में एक पीएसी बटालियन, पांच थानों की पुलिस तैनात की है। इसके अलावा पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है। मृतक युवक की पत्नी ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग किया है।

मृतक की पहचान रामगोपाल मिश्रा के तौर पर हुई है। उसकी 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। दूसरे घायल युवक का नाम राजन है। युवक की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। बहराइच से सीतापुर जाने वाले हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी मौजूद है। लोगों ने हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया इस दौरान बीजेपी के विधायक मौजूद रहे। मामले में सीएम योगी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। लापरवाही पर हरदी एसएचओ और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।#jansamvadsamachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here