गोण्डा। 29 अक्टूबर,2024 मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी
बैठक में जनपद के सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समीक्षा के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न करते हुए समय से शिकायतों का गुणकतापूर्ण निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण की फोटोग्राफ के साथ ही शिकायतों का निस्तारण किया जाय। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यदि शिकायत आपके विभाग से संबंधित नहीं है तो शिकायत को अपने विभाग में लंबित न रखें तथा गलत तरीके से उसका निस्तारण न करें शिकायत को समय से वापस कर दिया जाए, ताकि संबंधित विभाग में भेज कर शिकायत का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, बीएसए, ईडीएम अमित गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।