Home Meeting आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण की फोटोग्राफ डालकर करें निस्तारण-डीएम

आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण की फोटोग्राफ डालकर करें निस्तारण-डीएम

69
0

 

गोण्डा। 29 अक्टूबर,2024 मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आइजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनपद के सभी विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। समीक्षा के दौरान सभी विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि आइजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न करते हुए समय से शिकायतों का गुणकतापूर्ण निस्तारण करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि शिकायतों के निस्तारण में स्थलीय निरीक्षण की फोटोग्राफ के साथ ही शिकायतों का निस्तारण किया जाय। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यदि शिकायत आपके विभाग से संबंधित नहीं है तो शिकायत को अपने विभाग में लंबित न रखें तथा गलत तरीके से उसका निस्तारण न करें शिकायत को समय से वापस कर दिया जाए, ताकि संबंधित विभाग में भेज कर शिकायत का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न की जाए।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कृषि अधिकारी, बीएसए, ईडीएम अमित गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here