Home Join आईएएस कोचिंग व मोटिवेशनल दिग्गज अवध ओझा ने ज्वाइन की आम आदमी...

आईएएस कोचिंग व मोटिवेशनल दिग्गज अवध ओझा ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

51
0

 

नई दिल्ली। आईएएस को कोचिंग देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर शिक्षक अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आम आदमी पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल एवं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ वह आप मुख्यालय पहुंचे।

अवध ओझा यूपी के गोंडा जनपद के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के विशेष प्रकार को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर ‘ओझा सर’ के नाम से जाना जाता है। आए दिन वो अपनी बातों और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फ़ेसबुक और एक्स जैसी साइट पर उनका अपना कोई अकाउंट नहीं है।

अवध ओझा दिल्ली में किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उनकी सीट तय भी की जा चुकी हैं। ये सीट कौन सी होगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इससे पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में वो आप नेता अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल को राष्ट्रीय राजनीति का आदमी बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here