गोण्डा, 24 अप्रैल 2025 जिले की प्रशासनिक सख़्ती और पारदर्शिता के लिए जानी जाने वाली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि जनहित के मुद्दों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम पंचायत विशुनपुर कला के ग्राम पंचायत अधिकारी श्री विजय प्रकाश सिंह द्वारा आई.जी.आर.एस. संदर्भ संख्या 20018325004745 के निस्तारण में की गई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध परिनिन्दात्मक कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित अधिकारी ने 10 मार्च 2025 को प्रस्तुत अपनी आख्या में यह उल्लेख किया था कि ग्राम पंचायत में रिबोर व मरम्मत कराये गये सभी नल सुचारू रूप से संचालित हैं और कोई हैंडपंप खराब नहीं है। जबकि खण्ड विकास अधिकारी परसपुर द्वारा 24 अप्रैल 2025 को प्रस्तुत रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि ग्राम में कुल 04 इण्डिया मार्का-॥ हैंडपंप खराब पाए गए।
इस भ्रामक रिपोर्ट के चलते न केवल वास्तविक स्थिति को दबाया गया, बल्कि ग्रामवासियों की पेयजल समस्या का समाधान भी नहीं किया गया। इसे शासन की मंशा के विपरीत मानते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संबंधित अधिकारी को सेवा नियमों के अंतर्गत ‘मध्यावधि विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि’ देते हुए उनकी “परिनिन्दा” की है।
इस आदेश के तहत खण्ड विकास अधिकारी परसपुर को निर्देशित किया गया है कि वे उक्त प्रतिकूल प्रविष्टि की एक प्रति अधिकारी को प्राप्त कराकर उसे सेवा अभिलेखों में संचित कराएं तथा तामीला रिपोर्ट सहित अनुपालन आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को भेजें। साथ ही, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है।
*जिलाधिकारी ने चेताया:*
“आई.जी.आर.एस. संदर्भों का समाधान शासन की प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रामक रिपोर्टिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी,” जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में यह संदेश सभी अधिकारियों को दिया।