गोंडा। शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के ददुआ बाजार निवासी मनोज कुमार सिंहा की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धारा 408, 420, 380, 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें फार्मेसिस्ट लक्ष्मी नारायण चौहान व स्टाप अभिषेक यादव का नाम शामिल है।
तहरीर में कहा गया है कि वह शहर गोंडा स्थित ददुआ बाजार में संचालित किरण हॉस्पिटल का संचालक है। उपरोक्त दोनों लोग करीब 10-12 वर्ष पूर्व से उसके हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। उसे आशंका हुई की दोनों लोग फाइलों, प्रपत्रों व पैसों के लेनदेन, में हेरा फेरी करके लाखों रुपये का गबन कर रहे हैं। पूछताछ पर दोनों लोग टाल मटोल करते हुए गोल माल जवाब देते रहे। कुछ कारणवश पुरानी फ़ाइल की आवश्यकता हुई तो वह उसे ढूंढने लगा। तो पता चला कि जनवरी 2023 से जून 2023 के बीच के अभिलेख गायब हैं।
कुछ फाइलें मिली हैं जिसमें वित्तीय अनियमितता साफ दिखाई दे रही है। दोनों लोगों ने बाहरी व्यक्तियों की मदद से अस्पताल की फाइलें गायब किया है। पकड़े जाने के डर से दोनों लोग बीते 8 अप्रैल से अस्पताल नहीं आ रहे है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।