- करनैलगंज गोंडा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ हाइवे के अस्पताल तिराहे के सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। बाइक सवार की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गोण्डा रेफर कर दिया। घायल का नाम 26 वर्षीय राहुल तिवारी पुत्र बसंत लाल तिवारी है। वह बालपुर का निवासी है। वह अभी कुछ दिनों पहले हलधरमऊ में आयुष्मान मित्र के पद पर कार्यरत था।